Zeeta max electric bicycle price 2024: भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल का दौर इतने जोरो सोरों से चल रहा है कि अब बड़े बड़े कंपनियों द्वारा इलेक्ट्रिक व्हीकल के साथ इलेक्ट्रिक साइकिल भी मार्केट में लॉन्च कर रहे हैं आज हम जिस साइकिल की बात करेंगे और टाटा की तरफ से आने वाली इलेक्ट्रिक साइकिल है।
पिछले साल टाटा इंटरनेशनल लिमिटेड कंपनियों द्वारा जुलाई में Zeeta Plus के नाम से इलेक्ट्रिक साइकिल लॉन्च की थी जिसकी कीमत ₹26,995 रुपए थी, अब इसकी एक नई वर्जन Zeeta Max मार्केट में ले आई है इस आर्टिकल में हम आपको इस इलेक्ट्रिक साइकिल की सारी जानकारी देंगे और साथ ही क्या रहेगी Zeeta max electric bicycle price 2024.
Zeeta max electric bicycle price 2024:
Price:
अपने पेट्रोल के महंगाई के डर से आपने इलेक्ट्रिक व्हीकल लेने की तो सोच ली होगी लेकिन इलेक्ट्रिक vehicle की कीमत लख रुपए से ऊपर की आती है, तो ऐसे में हर किसी के पास कितनी बजट नहीं होती कि वह ₹1लाख की इलेक्ट्रिक व्हीकल ले सके इस संकट का निवारण इस साइकिल की प्राइस है जिसकी कीमत को मार्केट में सिर्फ ₹29,995 किम मिल जाती है।
Features:
फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको से नॉरमल साइकिल कैसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं कुछ कुछ फीचर्स ऐसे हैं जो इलेक्ट्रिक स्कूटी के हुबहू है, जैसे इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको डिस्क ब्रेक देखने को मिल जाती है, इसमें फॉर्म और हेडलाइट भी दी गई,डबल वॉल आई एलॉय रिंग देखने को मिल जाती है साथ में आपको LCD डिस्पले with 5 ride Mode और इसमें Threadless Suspension fork का यूज किया गया है.
Perfrormance,Battery And Range:
हमें इसकी बात करें तो इसमें आपको 250 वाट की बीएलडीसी अब मोटर की गई थी, जो कि आपको 25 किलोमीटर/एचआर बिना Pedal यूज करे देती है और अगर आप Pedal यूज करते हैं तो यह स्पीड 35–40 किलोमीटर/ Hr तक की आपको दे देती है।
बात करें इसकी बैटरी की तो इसमें 7.5 AH की बैटरी दी गई है जो की रिमूवल नहीं है जिसकी चार्जिंग टाइम की बात करें तो यार 3 घंटे लेती है फुल चार्ज होने में आपको 35–40Km तक की रेंज देती हैं.
Also Read: मात्र महीने के ₹951 देकर ले आइए Fidato की तरफ से आने वाली Fidato Evtech Cutie Price In India 2024
Also Read: Earth Energy EV Evolve Z 2024: Price IN India, Specs With All Cool Features