Vida V1 Electric Scooter 2024: जैसे-जैसे भारत में टेक्नोलॉजी आती है बढ़ती जा रही है वैसे-वैसे go green की सभी लोगों का आकर्षण बढ़ते जा रहा है ऐसे में बहुत सारे लोग एक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाह रहे हैं और साथ में बड़े से बड़े कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक पर मार्केट में ला रहे हैं जो कि आपको जबरदस्त परफॉर्मेंस और जबरदस्ती टीचर्स के साथ देखने को मिलते हैं
आज जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करने जा रहे हैं वह Vida Electric Company की तरफ से आने वाली Vida V1 Electric Scooter है, जो की आपको जबरजस्त परफॉर्मेस और फीचर्स साथ देखने को मिलती है, जिसकी आपको Running Cost मात्र ₹0.18 per/Km आएगी। जाने के लिए बने रहिए आर्टिकल के अंत तक तो चलिए सुरु करते है.
Vida V1 Electric Scooter 2024 Will run at Rs0.18 per/Km and will have a range of 160km
क्या है कीमत
बात की Vida electric scooter की तरफ से आने वाली Vida V1 Electric Electric Scooter की तो यह आपको दो वेरिएंट में देखने को मिलती है जिसकी Ex-Showroom कीमत इसकी ₹1.20 लाख और दूसरा ₹1.50 लाख है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर बिल्कुल Ather, Ola के प्राइस रेंज के आस पास आती है।
80Km की टॉप स्पीड
परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें आपको जबरदस्त परफॉर्मेंस देखने को मिलती है जिसमे आपको 6Kw की PMSM हब मोटर देखने को मिल जाती है। जो की 3.9 kW की Continious पावर जेनरेट करती है इसकी टॉर्क की बात की जाए तो इसमें आपको 25Nm की टॉर्क देखने को मिल जाती है, इसकी टॉप स्पीड की बात करे तो इसमें आपको 90Kmph की टॉप स्पीड देखने को मिलती है। ये गाड़ी 0-40kmph की स्पीड 3.2 sec मैं चली जाती है।
165 Km की Certified Range
इसकी बैटरी की बात की जाए तो इसमें आपको दो बैटरी दी जाती है जो की 3.94 Kwh की बैटरी कपैसिटी के साथ आती है, स्क्रीन की बात की जाए तो इसमें आपको अलग-अलग वेरिएंट पर अलग-अलग रेंज देखने को मिलती है।
- V1 Plus – 110 Km/Charge
- V1 Pro – 165 Km/Charge
इस बैटरी को फुल चार्ज होने मैं 0-80% 5Hr 55Min लगते है।
Read More:
- मात्र ₹1,427 की सस्ती EMI मैं अपना बनाये Hero की तरफ से आने वाली Hero HF Deluxe
- Hero की तरफ से आने वाली 199.6cc की पॉवर फूल इंजन के साथ 51.59kmpl की माइलेज, जाने कीमत
- Honda की तरफ से आने वाली 123.94cc की बाइक मिलेगी 60kmpl की माइलेज, जाने सम्पूर्ण जानकारी
- Honda की नई मॉडल Honda Activa 7G स्कूटर बहुत जल्द होंगी लॉन्च, जाने पूरी जानकरी
- 215Km की जबरजस्त रेंज के साथ मिलेगी 105kmph की टॉप स्पीड, simple की तरफ से आने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर