Ultraviolette F77 Mach 2 E-Bike: 155 Kmph की टॉप स्पीड के साथ 323Km की रेंज, कीमत बस इतनी

Table of Contents

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Ultraviolette F77 Mach 2 launched at Rs 2.99 lakh

Ultraviolette F77 Mach 2: आजकल इलेक्ट्रिक बाइक की डिमांड इतनी तेजी से बढ़ रही कि बड़े से बड़े कंपनी अपने इलेक्ट्रिक बाइक मार्केट में लॉन्च करते जा रहे हैं ऐसे ही एक बेंगलुरु की कंपनी जो की Ultraviolette के नाम से प्रसिद्ध है इनके द्वारा मार्केट में Ultraviolette F77 Mach 2 मार्केट मैं लॉन्च कर दी गई है, जिसमें आपको जबरदस्त परफॉर्मेंस और फीचर्स देखने को मिलती है, अगर आपकी ऐसे ही बाइक लेने की सोच रहे हैं जो आपको जबरजस्त परफॉर्मेस के साथ जीरो मेंटिनेस कॉस्ट लगे तो आपके लिए इसी बाइक की सारी जानकारी इस आर्टिकल के थ्रू आपके लिए लाए है, जानने के लिए बने रहिए आर्टिकल के अंत तक।

Ultraviolette F77 Mach 2
https://www.ultraviolette.com/

Ultraviolette F77 Mach 2 की कीमत

मार्केट में आपको बहुत सी इलेक्ट्रिक बाइक देखने को मिल जाएंगे जो कि आपको काफी महंगे देखने को मिलते हैं लेकिन इस प्राइस रेंज में आपको कोई भी इलेक्ट्रिक बाइक इतनी ज्यादा परफॉर्मेंस और फीचर्स प्रोवाइड नहीं करेंगे जितना इनके द्वारा किया जा रहा है इसी को देखिए हुई इनकी प्राइस भी काफी सही रखी गई है, इस e bike की कीमत आपको सुरवाती कीमत इंडियन मार्केट मैं ₹2,99,000 देखने को मिलती है।

सारे EV Car कंपनियों को धूल चाटने आ रही है, Tata की तरफ से Tata Nano EV 2024, कीमत इतनी कम

ModelsPrice
F11 Mach 2₹2,99,000
F11 Mach 2 Recon₹3,99,000

155Kmph की टॉप स्पीड

परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें आपको स्पोर्ट्स बाइक जैसे परफार्मेंस देखने को मिलती है, इसमें आपको Permanent Magnet AC motor Type देखने को मिलती है, जो की 27 kw पीक पावर पे आती है, साथ मैक्स टॉर्क की बात की तो इसमें आपको 11Nm की टॉर्क देखने को मिलती है, टॉप स्पीड की बात करे तो इसमें आपको 155km/h की टॉप स्पीड देखने को मिलती है, इसकी एक्सीलरेशन की बात करे तो 0-60kmph सिर्फ 2.9 sec मैं चली जाती है।

2 घण्टे मैं 80% चार्ज के साथ मिलेगी 120kms की रेंज, शानदार परफार्मेंस के साथ, कीमत बस इतनी

323km की रेंज

बैटरी की बात करे तो इसमें आपको SRB7 की बैटरी पैक देखने को मिलती है,

ये आपको 2 वेरिएंट मैं देखने को मिलती है – F11 Mach 2 And F11 Mach 2 Recon.

F11 Mach 2 – जो की 7.1 kwh बैटरी कैपेसिटी देखने को मिलती है रेंज की बात करे तो इसमें आपको 211 Km की रेंज देखने को मिलती है इसकी चार्जिंग टाइम की बात करे तो इसमें आपको चार्जिंग टाइम 3 hr लगता है, और सुपर चार्ज के साथ 1.5 hr.

F11 Mach 2 Recon – Iski बैटरी कैपेसिटी की बात की जाए तो इसमें आपको 10.3kwh की बैटरी कैपेसिटी देखने को मिलती है, इसकी रेंज की बात करे तो इसकी रेंज आपको 323km per charge देखने को मिलती है, इसकी चार्जिंग टाइम की बात की जाए तो इस बैटरी को फुल चार्ज होने मैं 5 hr का समय लगता है और सुपर चार्जिंग से 2.5 hr.

Read More:

Leave a Comment