TVS Jupiter 110cc Scooter 2024: Tvs कंपनी जो की एक बहुत बड़ी टू व्हीलर कंपनी है इनके गाड़ी को लोगो द्वारा जबरजस्त परफॉर्मेंस के चलते काफी पसंद किया जाता है, इसी को देखते हुई कंपनी द्वारा एक बार फिर TVS Jupiter को भारतीय बाजार मैं नए लुक, फीचर्स, पावर एंड परफॉर्मेंस के साथ लॉन्च कर दिया है, अगर आप एक स्कूटर लेने की सोच रहे है तो यह एक बेहतर विकल्प बन सकता है। आज के इस आर्टिकल मैं हम आपको इससे जुड़ी हुई पावर, परफार्मेंस, फीचर्स और माइलेज की सारी जानकारी देंगे जानने के लिए बने रहिए आर्टिकल तक।
नोट – यदि आप लोग इसी तरह के जॉब्स या बाइक या कार के नए-नए आर्टिकल पढ़ना पसंद करते हैं तो नीचे दिए गए व्हाट्सएप और टेलीग्राम ग्रुप से अवश्य जुड़े l जॉब्स और बाइक से संबंधित सभी जानकारी अपने मोबाइल पर प्राप्त कर सकते हैं |
TVS Jupiter 110cc Scooter 2024
Read More: Click Here
TVS Jupiter 110cc Scooter Price
- Tvs की तरफ से आने वाली TVs Jupitar 110cc scooter कीमत की बात करी जाए तो यह आपको सुरवाती कीमत ₹90,708 रूपये की देखने को मिल जाती है और टॉप वेरिएंट की कीमत ₹1.04 लाख की देखने को मिल जाती है।
TVS Jupiter 110cc Scooter Power And Performance
- पॉवर एंड परफॉर्मेंस की बात की जाए तो इसमें आपको 113.3सीसी की सिंगल सिलेंडर एयर कोल्ड इंजन देखने को मिल जाती है, जिसकी मैक्स पावर 7.91 बीएचपी और मैक्स टॉर्क 9.8 NM जेनरेट करती है, इसमें आपको सीवीटी ट्रांसमिशन देखने को मिलती है, इसकी टॉप स्पीड की बात करी जाए तो 82 केएमफ की टॉप स्पीड देखने को मिलती है।
TVS Jupiter 110cc Scooter Features
- फीचर्स की बात की जाए तो इस गाड़ी मैं आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल ऑडोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल फ्यूल गेज, डिस्टेंस टू एंप्टी , लो ऑयल इंडिकेटर, लो फ्यूल इंडिकेटर, लो बैटरी इंडिकेटर, क्लॉक सर्विस रिमाइंडर, LED headlights, LED Taillight, LED break Light, हेलोजन टर्न सिग्नल, यूएसबी चार्जिंग।
TVS Jupiter 110cc Scooter Design
- इसकी बॉडी फ्रेम की बात की जाए तो यह हाई रिजिडिटी अंडरबोन टाइप की देखने को मिलती है इसमें आपको फ्रंट सस्पेंशन टेलीस्कोपिस हाइड्रोलिक, रियर सस्पेंशन ट्विन ट्यूब इमल्सन टाइप शोक अब्जॉर्बर विथ 3 स्टेप एडजस्टेम, एसबीटी ब्रेकिंग सिस्टम, फ्रंट ड्रम, रियर ब्रेक टाइप ड्रम, ट्यूबलेस टायर।
TVS Jupiter 110cc Scooter Fuel Tank and Mileage
- फ्यूल टैंक कैपेसिटी की बात की जाए तो इसमें आपको 5.1 लीटर की फ्यूल टैंक देखने को मिल जाती है, जिसमे आपको 55 से लेकर 60 kmpl की माइलेज देखने को मिलती है।