Tvs iQube St 2024 Launch Date in India: जैसे-जैसे ग्रीन टेक्नोलॉजी इंडिया में बढ़ती जा रही है वैसे-वैसे पेट्रोल व्हीकल से ज्यादा इलेक्ट्रिक व्हीकल ने अपनी मार्केट में जगह बना ली है, ऐसे में बड़े-बड़े कंपनियां अपने पेट्रोल व्हीकल की जगह इलेक्ट्रिक व्हीकल पे ज्यादा ध्यान दे रहे हैं और तेजी से मार्केट में लॉन्च कर रहे हैं जो कि आपको पेट्रोल के दाम में आपको बेहतर से बेहतर परफॉर्मेंस एंड फीचर्स प्रोवाइड कर रहे हैं.
इसी को देखते हुए एक बहुत बड़ी मोटरसाइकिल कंपनी TVS ने अपनी एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की सोच रही है जिसका नाम Tvs iQube St 2024 जो कि आपको इसी साल यानी की 2024 में देखने को मिल जाएगी, इस आर्टिकल के थ्रू हम आपको इस स्कूटर की पूरी जानकारी देंगे.
TVS iQube St 2024 Launch Date in India: अब लो पेट्रोल की जगह इलेक्ट्रिक
Tvs iQube St 2024 Launch Date in India:
आपको बता दें कि Tvs iQube St 2024 Launch Date in India:दो-तीन महीने के अंदर किया जाए ऐसा कंपनियों का दावा है इसके लिए फिलहाल अभी कोई डेट रिलीज नहीं की है, टीवीएस के हिसाब से यह आपको May 2024 तक देखने को मिल जाएगी.
Price:
प्रिंस की बात करें भैया आपको लगभग ₹1.50 लाखके आसपास देखने को मिल जाएगी, जो की एक बहुत बड़ी कीमत है लेकिन सब्सिडी लगाकर आपको थोड़ी कम पड़ जाएगी.
Features:
फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको भर भर के बहुत सारी फीचर्स देखने को मिल जाते हैं. TURN-BY-TURN NAVIGATION, VIA INCOMING CALL ALERT , SIDE STAND INDICATION, BATTERY LEVEL & LOW BATTERY INDICATOR, DISTANCE TO EMPTY (DTE) PARK ASSIST / REVERSE ASSIST INDICATOR MUSIC CONTROL , INCOGNITO MODE,LIVE LOCATION STATUS, ANTI-THEFT ALERT ,GEO FENCING. Features देखने के लिए यहां क्लिक करें– https://www.tvsmotor.com/electric-vehicle/tvs-iqube/tvs-iqube-st-variant-details
Performance:
परफॉर्मेंस से बात करें तो इसमें आपको BLDC की हब मोटर देखने को मिल जाती है जो की 4.4Kw पिक पर जनरेट करती है और टोर्च की बात करें तो इसमें आपको 140Nm की टॉर्क देखने को मिल जाती है. यह मोटर आपको वाटर रेजिस्टेंस के साथ मिल जाती है जो की IP 67 Rating है और साथ ही इसमें आपको रीजेनरेटिव ब्रेकिंग का भी ऑप्शन मिल जाता है जिसकी मदद से आप जब भी ब्रेक प्रेस करोगे वह आपको रेंज बढ़ा कर देगी. इसमें आपको टॉप स्पीड 82Km/hr की देखने को मिल जाती है और 02–40km/hr सिर्फ 4.5 सेकंड में चली जाती है.
Battery And Range:
बैटरी की बात करें तो इसमें 5.1Kwh की बैटरी देखने को मिल जाती है जो की लिथियम आयन बैट्री है और इसमें रेंज की बात करें तो इसमें दो Mode आते हैं, Economy – 145 Km/ Charge And Power Mode- 110Km/ charge.
Read More: Okinawa Lite Electric Scooter 2024 Price In India:अब बिना रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस के मज़े ले
1 thought on “Tvs iQube St 2024 Launch Date in India: Good Performance अब लो पेट्रोल की जगह इलेक्ट्रिक”