Suzuki Gixxer 150 Bike: अगर आप टू व्हीलर बाइक लेने का प्लान बना रहे है, तो आज के इस आर्टिकल मैं हम आपके लिए सुजुकी तरफ से आने वाली Suzuki Gixxer जिसमें आपको 155सीसी की इंजन देखने को मिलती है जो की आपको कमाल की परफॉर्मेंस देखने को मिलती है साथ ही जबरजस्त 45kmpl की माइलेज, आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको इस गाड़ी की सारी जानकारी देंगे अगर आप गाड़ी लेने की सोच रहे है तो ये अच्छी चॉइस हो सकती है, जानने के लिए बने रहिए आर्टिकल के अंत तक।
सुजुकी की तरफ से आने वाली इस गाड़ी की कीमत की बात की जाए तो इस गाडी की क़ीमत आपको ₹1,30,804 से ₹1,43,539 तक देखने को मिलती है
इसकी ऑन रोड कीमत की बात की जाए तो इस गाड़ी की ऑन रोड कीमत ₹1,57 लाख और ₹1,66 लाख तक देखने को मिलती है।
Variant
On-Road Price
Specifications
Gixxer Single Channel ABS
₹ 1,57,786
Disc Brakes, Alloy Wheels
Gixxer Ride Connect
₹ 1,66,406
Disc Brakes, Alloy Wheels
Suzuki Gixxer 150 Bike Power And Performance
पावर एंड परफॉर्मेंस की बात की जाए तो इस गाड़ी मैं आपको कमाल की परफॉर्मेंस वाली इंजन देखने को मिलती जैसे आपको 155सीसी की इंजन देखने को मिलती है जिसकी मैक्स पावर 13.41bhp की देखने को मिलती है मैक्स टॉर्क की बात करे तो इसमें आपको 13.8NM की मैक्स टॉर्क देखने को मिलती है। इसमें आपको 5 स्पीड महुअल गियर देखने को मिलती है,इसकी टॉप स्पीड की बात की जाए तो इसमें आपको 115kmph की टॉप स्पीड देखने को मिलती है।
Specification
Details
Displacement
155 cc
Emission Standard
BS6 Phase 2
Max Power
13.41 bhp @ 8000 rpm
Max Torque
13.8 Nm @ 6000 rpm
Transmission
5 Speed Manual
Transmission Type
Chain Drive
Top Speed
115 kmph
Suzuki Gixxer 150 Bike Features
फीचर्स की बात की जाए तो इसमें आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल ऑडोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, फ्यूल गेज, डिजिटल फ्यूल गेज, हजार्ड वार्निंग इंडिकेटर , डिजिटल टेकोमीटर, गियर इंडिकेटर, लो ऑइल इंडिकेटर, क्लॉक, AHO, Shift light, LED Headlight, LED ब्रेक लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल, पास लाइट्स, Kill switch, सिंगल चैनल एब्स, फ्रंट डिस्क ब्रेक, रियर ब्रेक डिस्क।
Suzuki Gixxer 150 Bike Mileage
माइलेज की बात की जाए तो इस गाड़ी मैं आपको 45kmpl की माइलेज देखने को मिलती है, इसकी फ्यूल टैंक की बात की जाए तो इसमें आपको 12 लीटर की फ्यूल टैंक देखने को मिलती ही, रिजर्व फ्यूल कैपेसिटी की बात की जाए तो 2.4 लीटर की देखने को मिलती है।