Running Cost Of Tata Punch EV In India: आज के टाइम में हर कोई इलेक्ट्रिक कर खरीदना चाहता है क्योंकि इसकी रनिंग कॉस्ट और मेंटेंनिंग कास्ट ना के बराबर है, लेकिन क्या आपने कभी जानने की कोशिश की है कि आपको इलेक्ट्रिक कर में 1 किलोमीटर में कितनी खर्च आता है, आज की सेटिंग हम आपके लिए इसी सवाल का जवाब लेकर टाटा की तरफ से आने वाली Tata Punch EV की पर km की running खर्च के बारे मैं बताएंगे जानने के लिए आज बने रहिए आर्टिकल के अंत तक।
Running Cost Of Tata Punch EV In India
क्या है कीमत
सबसे पहले आपको इस आर्टिकल में हम Tata की तरफ से आने वाली Tata Punch EV की कीमत की बात की जाए तो आपको पता ही होगा कि इलेक्ट्रिक vehicle हमेशा से थोड़े कॉस्टली होते है लेकिन टाटा की तरफ से आने वाली इस गाड़ी की कीमत आपको मात्र ₹ 10.99 लाख से सुरवाती देखने को मिल जाती है।
क्या है परफॉर्मेंस
परफॉर्मेंस की बात की जाए तो इसमें आपको परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस मोटर टाइप देखने को मिलती है जो की 90 Kw की पावर के साथ आती है, इसमें आपको 120.69 bhp की मैक्स पावर और 190 Nm की मैक्स टॉर्क देखने को मिल जाती है। टॉप स्पीड के बाद भी जाए तो इसमें आपको 150 किलोमीटर पर होर की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है।
क्या आती है प्रति किलोमीटर Running खर्च
इसमें बैटरी का रेंज की बात की जाए तो इसमें आपको 35 kwh की बैटरी कैपेसिटी देखने को मिल जाती है जो की आपको 421 km की रेंज प्रोवाइड करती है, इस बैटरी को फुल चार्ज होने में 5Hr का समय लगता है।
बात करते हैं इसकी रनिंग खर्च की अगर आप इसे देखा जाए तो, अगर आपके एरिया में पर यूनिट की कीमत ₹6.5 है तो आपको इसकी पर किलोमीटर की खर्च ₹0.52/km आयेगी और आपका डेली रनिंग 50 किलोमीटर है तो आपकी मंथली कॉस्ट 780 Rs आएगी।
Read More:
- मात्र ₹1,427 की सस्ती EMI मैं अपना बनाये Hero की तरफ से आने वाली Hero HF Deluxe
- Hero की तरफ से आने वाली 199.6cc की पॉवर फूल इंजन के साथ 51.59kmpl की माइलेज, जाने कीमत
- Honda की तरफ से आने वाली 123.94cc की बाइक मिलेगी 60kmpl की माइलेज, जाने सम्पूर्ण जानकारी
- Honda की नई मॉडल Honda Activa 7G स्कूटर बहुत जल्द होंगी लॉन्च, जाने पूरी जानकरी
- 215Km की जबरजस्त रेंज के साथ मिलेगी 105kmph की टॉप स्पीड, simple की तरफ से आने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर