Realme 12 Plus 5G launch Date In India : Realme 12 series की सफलता के बाद कंपनी द्वारा Realme 12+ 5G मार्केट में लॉन्च करने जा रही है. हाल ही में अभी Realme के द्वारा Realme 12 Pro 5G And Realme 12 pro+ 5G लॉन्च किया गया था, जो भी काफी अच्छी फीचर्स के साथ मार्केट में Launch हुई थी. ऐसे में यह मोबाइल 20000 के ऊपर होने के कारण थोड़े महंगे थे, तो रियलमी वालों ने मिड रेंज फोन जो की मार्केट में लांच होने जा रही है Realme 12 +5G के नाम से, तो लिए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं इस मोबाइल की फीचर्स के बारे में.
Realme 12 Plus 5G launch Date In India:
Diaplay:
हालांकि कंपनी द्वारा अभी तक इस मोबाइल के बारे में कुछ नहीं कहा गया है, लेकिन यहां तक है इसमें आपको 6.7 इंच की Full HD+ Amoled डिस्पले देखने को मिल जाती है.
Processor:
इसमें Media Teck 7050 प्रोसेसर जो की 6Nm पर बेस्ड है.
Battery:
इसमें आपको 5000 Mah की बैटरी देखने को मिल जाती है जो की 67Watt फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.
Storage:
स्टोरेज की बात करें तो यह आपको 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ देखने को मिल सकती है.
Camera:
कैमरा की बात करें तो यह जहां तक इसमें आपको पीछे तीन कैमरा (50MP +8MP+2MP) दिए जाते हैं और सामने एक जो की 16MP देखने को मिल सकती है
Realme 12 plus 5G launch Date In India And Price
Price की बात करें तो कंपनी द्वारा अभी प्राइस रिलीज नहीं किया गया है, लेकिन अनुमानित है की ये फोन 20,000 के अंदर होगी, और बात लॉन्च डेट की करें तो यहां 6 मार्च को 12:00 बजे लांच होगी.
Read More:Top 5 Best Smartphones Under 25,000
Read More: AMO Electric Jaunty Pro Price 2024: