Mx moto m16 cruiser price in india : जैसे-जैसे भारत में पेट्रोल के दाम की बढ़ोतरी हो रही है,उसी प्रकार नए-नए इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनियों द्वारा मार्केट में लॉन्च कर रही है, ऐसे में एक कंपनी mXmoto ने अपनी नई क्रूजर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल mXmoto M16 electric cruiser मार्केट में लॉन्च की है इस आकर्षक मोटरसाइकिल मैं आपको दमदार परफॉर्मेंस डिजाइन के साथ दमदार रेंज देखने को मिल जाती है कंपनियों का कहना है की सिंगल चार्ज में 160 किलोमीटर से 220 किलोमीटर की रेंज देती है तो चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताते हैं कि इस मैक्स मोटो की तरफ से आने वाली mXmoto M16 electric cruiser बाइक के प्राइस, परफॉर्मेंस बारे में आपको बताते हैं.
Mx moto m16 cruiser price in india : Feature
MX Moto तरफ से आने वाली mXmoto M16 electric cruiser में आपको हाई परफार्मेंस के साथ 17 इंच की Wheel देखने को मिल जाती है इस बाइक में आपको एडजेस्टेबल रेसिंग मोटरसाइकिल टाइप सेंट्रल शार्क ऑब्जर्वर भी दिया है इसमें अपको Triple डिस्क Break system सामने की तरफ तो डिस्क ब्रेक और पीछे सिंगल डिस्क ब्रेक देखने को मिल जाती है इस बाइक मैं आपको एलईडी साइड लाइट इंडिकेटर भी दिए गए हैं, इसमें आपको स्मार्ट कनेक्टिविटी विकल्प भी देखने को मिल जाती है जो की यात्रा के दौरान राइडर को कनेक्ट और जानकारी रहने की अनुभूति होती है,
इसमें अपको TFT Display देखने को मिल जाती है जो आपको Bluetooth connectivity, on right calling, onboard navigation, parking navigation, Cruiser Control, Anti stand Assist Etc.
Mx moto m16 cruiser price in india : Performance
MXmoto M16 मैं आपको मेटल बॉडी देखने को मिल जाती है जो की इलेक्ट्रिक व्हीकल को मजबूती प्रदान करती है, mXmoto M16 electric cruiser में आपको 4000 वाट की BLDC हब मोटर देखने को मिल जाती है, जो की 140Nm तक का टॉर्क जनरेट करती है इसमें आपको 80AMP की high efficiency with regenerative braking देखने को मिल जाती है, जो कि बाइक को स्मूथ एंड हाई परफार्मेंस बनती है, इसमें ब्रेकिंग के दौरान energy का उपयोग कर के बाइक के रेंज एंड पावर को बड़ती है.
Mx moto m16 cruiser price in india: Battery And Range
mXmoto M16 electric cruiser मैं आपको लिथियम आयन बैटरी देखने को मिलती है, बाइक कंपनियों का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक बाइक आपको सिंगल चार्ज में 160-220 किलोमीटर तक की ड्राइविंग Range देती है, इस बाइक को फुल चार्ज होने में आपको 3 घंटे का समय लगता है जो की महज 1.6 यूनिट बिजली की खपत करती है. आप जिस भी एरिया में में रहते हैं वहां के 201 से लेकर 400 यूनिट के बिजली का रेट निकाल के आप उसको (1.6×आपके एरिया का रेट) तो इससे आपको पता चल जाएगा की आपको बाइक को फुल चार्ज करने में कितना खर्च आता है,
Mx moto m16 cruiser price in india: Price
बात करें mXmoto M16 electric cruiser बाइक मार्केट में लॉन्च हो चुकी है जो कि इसका प्राइस MX Moto की तरफ से 198000 एक्स शोरूम तय की गई है, जहां तक दूसरे कंपनियां अपने बाइक पर 3 से लेकर 5 साल की वारंटी रहती है तो यह बाइक कंपनी न वारंटी 8 साल या फिर 80 हजार किलोमीटर देखने को मिलती है.
Read More : Tata फिर से लेकर आ गई है 2.60 Lakh तक की Discount अपने Tata Nexon Ev में….
2 thoughts on “MX moto m16 cruiser price in india :सिंगल चार्ज में देगी 200 किलोमीटर की रेंज”