Honda Shine 100 Vs Bajaj Platina 100 Bike
Honda Shine 100 Vs Bajaj Platina 100 Bike: अगर आप एक ऐसी गाड़ी लेने जा रहे हैं जिसमें आपको बेहतर से बेहतर परफॉर्मेंस देने को मेरे लेकिन आप कंफ्यूज है आपको कौन सी बाइक लेनी चाहिए और आज की सेटिंग हम आपके लिए दो बाइक लेकर आए हैं साथ दिन की कंपैरिजन भी करेंगे ताकि आप पता कर सके कि आपको कौन सी बाइक लेनी चाहिए।
जिन दो भाई की बातें हैं वह होंडा और बजाज की तरफ से आती है, यह मार्केट में बहुत ही डिमांडिंग और प्रसिद्ध बाइक है जो की होंडा की तरफ से Honda shine 100 और बजाज की तरफ से Bajaj Platina 100 आज किस आर्टिकल में हम इन दोनों बाइक की फुल कंपर्शन करेंगे जाने के लिए बने रहिए आर्टिकल के अंत तक।
कीमत
कीमत की बात की जाए तो इन दोनों गाड़ी की कीमत आपको इंडियन मार्केट मैं काफी अफोर्डल देखने को मिल जाती है, बजाज की तरफ से आने वाली Bajaj Platina की कीमत आपको ₹65,856 देखने को मिलती है और Honda की तरफ से आने वाली बाइक Honda Shine की कीमत ₹64,900 देखने को मिलती है।
Model | Price |
Bajaj Platina | ₹65,856 |
Honda Shine | ₹64,900 |
पावर एंड परफॉर्मेंस
पावर ऑफ परफॉर्मेंस की बात की जाए तो इन दोनों गाड़ी में आपको जबरदस्त पावर एंड परफॉर्मेंस देखने को मिल जाती है, होंडा की तरफ से आने वाली होंडा शाइन में आपको 97.9cc की इंजन देखने को मिलती है, जो की मैक्स पावर 7.28bhp और टॉर्क 8.05Nm जेनरेट करती है, बजाज की तरफ से आने वाली इस बजाज प्लैटिना में आपको 102 सीसी की इंजन देखने को मिल जाती है जो की मैक्स पावर 7.9bhp और मैक्स टॉर्क 8.3 Nm जनरेट करती है।
टॉप स्पीड के बाद की जाए तो बजाज की तरफ से आने वाली प्लैटिना में आपको 90 किलोमीटर बार-बार की टॉप स्पीड देखने को मिलती है और होंडा की तरफ से आने वाली होंडा शाइन में आपको 85kmph देखने को मिलती है।
फीचर्स
होंडा की तरफ से आने वाली होंडा शाइन की फीचर की बता की जाए तो इसमें आपको एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एनालॉग स्पीडोमीटर, एनालोग स्पीडोमीटर, एनालॉग ऑडोमीटर, फ्यूल गेज, हैलोजन हेडलाइट ,हैलोजन ब्रेक लाइट ,हैलोजन टर्न सिग्नल पास लाइट, kick electic और भी बहुत सारे फीचर्स।
बजाज की तरफ तरफ से आने वाली बजाज प्लेटिना मैं भी आपको यही फीचर्स देखने को मिलते हैं।
Read More:
- मात्र ₹1,427 की सस्ती EMI मैं अपना बनाये Hero की तरफ से आने वाली Hero HF Deluxe
- Hero की तरफ से आने वाली 199.6cc की पॉवर फूल इंजन के साथ 51.59kmpl की माइलेज, जाने कीमत
- Honda की तरफ से आने वाली 123.94cc की बाइक मिलेगी 60kmpl की माइलेज, जाने सम्पूर्ण जानकारी
- Honda की नई मॉडल Honda Activa 7G स्कूटर बहुत जल्द होंगी लॉन्च, जाने पूरी जानकरी
- 215Km की जबरजस्त रेंज के साथ मिलेगी 105kmph की टॉप स्पीड, simple की तरफ से आने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर