Confirmed Bajaj Pulsar NS400 2024 Launching On May 5: Bajaj Auto जो की एक बहुत बड़ी टू व्हीलर ऑटोमोबाइल कंपनी है, इनके द्वारा मार्केट मैं एक बार फिर से धूम मचाने पल्सर वेरिएंट में उनकी 400 सीसी की एक नई बाइक लॉन्च होने जा रही है, दरअसल बजाज के द्वारा कहा गया है की Bajaj Pulsar अब 400 Cc ke वायरेंट मैं बाजार मैं लॉन्च होने जा रही है जो की बजाज के द्वारा पुष्टि की गई है की ये आपको मार्केट मैं 5 मई को देखने को मिल सकती है।
Pulsar NS400 2024 Launch Date:
बजाज की तरफ से आने वाली इस नई वेरिएंट Bajaj Pulsar NS400 मार्केट मैं आपको 5 में को देखने को मिल सकती है ऐसा रिपोर्ट्स का कहना है।
Pulsar NS400 2024 Features:
ऐसी संभावित फीचर्स जो Pulsar NS400 में आपको देखने को मिलेगी, इसमें आपको डुएल चैनल एंटी लॉक ब्रेक सिस्टम मिलेगी, नई इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्विच गियर, डिजिटल स्पीडोमीटर डिजिटल ट्रिप मीटर, एलईडी हेडलाइट , एलईडी टेल लाइट, लो फ्यूल इंडिकेटर और भी बहुत सारे फीचर्स।
Pulsar NS400 2024 Performance:
परफॉर्मेंस की बात करें तो फिलहाल अभी कंपनी द्वारा भी कुछ नहीं कहा गया है लेकिन ऐसा मानता है कि इसमें आपको 373 सीसी की इंजन देखने में मिल सकती हैं, जिस्म की आपको जबरदस्त परफॉर्मेंस देने को मिलेगी और इसकी टॉप स्पीड आपको 150- 160 किलोमीटर की देखने को मिलेगी।
Read More:
- मात्र ₹1,427 की सस्ती EMI मैं अपना बनाये Hero की तरफ से आने वाली Hero HF Deluxe
- Hero की तरफ से आने वाली 199.6cc की पॉवर फूल इंजन के साथ 51.59kmpl की माइलेज, जाने कीमत
- Honda की तरफ से आने वाली 123.94cc की बाइक मिलेगी 60kmpl की माइलेज, जाने सम्पूर्ण जानकारी
- Honda की नई मॉडल Honda Activa 7G स्कूटर बहुत जल्द होंगी लॉन्च, जाने पूरी जानकरी
- 215Km की जबरजस्त रेंज के साथ मिलेगी 105kmph की टॉप स्पीड, simple की तरफ से आने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर