BSF SI ASI HC Constable Requirement 2024: 162 पदों मैं निकली भर्ती, अभी आवेदन करे

BSF SI ASI HC Constable Requirement 2024: BSF द्वारा 162 पदों के लिए भर्ती की नोटिफिकेशन जारी कर दी है, इस भर्ती में Sub Inspector, Head Constable, Constable, Assistant Sub Inspector पद शामिल है, इस पद के लिए आपको ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा आवेदन करना होगा, इस पद के लिए अंतिम तिथि 01 जुलाई 2024 को रखी गई है, ज्यादा जानकारी के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
BSF SI ASI HC Constable Requirement 2024

BSF SI ASI HC Constable Requirement 2024

Post TitleBSF SI ASI HC Constable Requirement 2024
Last date01 जुलाई 2024
NotificationClick Here
Apply LinkClick Here
Home PageClick Here

BSF SI ASI HC Constable Post Details

  • BSF द्वारा ग्रुप बी और ग्रुप सी 162 पदों के लिए भर्ती की नोटिफिकेशन जारी।

BSF SI ASI HC Constable important Dates

  • इस पद के लिए जरूरी तिथि की बात की जाए तो आवेदन की सूरवत 1 जून से शुरू हो गई है और अंतिम तिथि 01 जुलाई 2024 रखी गई है।

BSF SI ASI HC Constable Application Fee

  • बात की जाए आवेदन शुल्क की तो इस पद के लिए आवेदन शुल्क अलग अलग श्रेणी के लिए अलग अलग रखी गई है, जनरल/ OBC/ EWS Group B के लिए ₹200 रूपये रखी गई है।
  • जनरल/ ओबीसी/ EWS ग्रुप C के लिए ₹100 रखा गया है।
  • SC/ ST /ESM के लिए निशुल्क रखा गया है।
  • आवेदन शुल्क का भुक्तान ऑनलाइन द्वारा किया जाएगा।

BSF SI ASI HC Constable Age limits

  • इस पद के लिए आयु सीमा की बात की जाए तो इस पद के लिए अलग अलग पद के लिए अलग अलग अय्यु सीमा है।
    • sub Inspector 22 से 28 वर्ष
    • Head Constable और कांसटेबल 20 से 25 वर्ष रखी गई है।
  • अय्यु की गणना 1 जुलाई 2024 के आधार पर की जाएगी।

BSF SI ASI HC Constable Educational Qualification

  • सीमा सुरक्षा बल के द्वारा अलग अलग पदों के लिए अलग अलग शैक्षणिक योग्यता रखी गई है।
    • कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल पदो के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वी पास रखी गई है।
    • Sub Inspector पद के लिए 12 वी पास रखी गई है
    • जल परिवहन प्राधिकरण में डिप्लोमा पास रखी गई है।

How To Apply For BSF SI ASI HC Constable Requirement 2024?

  • BSF के द्वारा इस पद आपको ऑनलाइन अप्लाई करना होगा, आवेदन फार्म भरने के लिए अंतिम तिथि 01 जुलाई 2024 रखी गई है।
    • सबसे पहले आपको ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
    • उसके बाद अप्लाई ऑप्शन पर क्लिक करे।
    • पूछे गए सारी जानकारी को अच्छे से भरे।
    • आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
    • आवेदन शुल्क भुक्तान करे।
    • फिर सबमिट बटन पर क्लिक करे।
    • फिर आवेदन का प्रिंट आउट निकाल ले।

नोट – यदि आप लोग इसी तरह के जॉब्स या बाइक या कार के नए-नए आर्टिकल पढ़ना पसंद करते हैं तो नीचे दिए गए व्हाट्सएप और टेलीग्राम ग्रुप से अवश्य जुड़े l जॉब्स और बाइक से संबंधित सभी जानकारी अपने मोबाइल पर प्राप्त कर सकते हैं |

Leave a Comment