Bajaj Freedom CNG Bike: बजाज की तरफ से आने वाली दुनिया की सबसे पहेली Petrol CNG बाइक, मार्केट मैं बजाज ने अपनी सीएनजी बाइक लॉन्च कर दी है जो की जबरजस्त परफॉर्मेंस के साथ देखने को मिल जाती है, इस गाड़ी मैं आपको 125 सीसी की इंजन देखने को मिलती है। इसमें आपको 2kg की CNG टैंक देखने को मिल जाती है और 2 लीटर की पेट्रोल टैंक। आज के इस आर्टिकल मैं हम आपको इससे जुड़ी हुई सारी जानकारी देंगे जानने के लिए बने रहिए आर्टिकल के अंत तक।
Bajaj Freedom CNG Bike
Engine Capacity | 125 cc |
Transmission | 5 Speed Manual |
Kerb Weight | 149 kg |
Fuel Tank Capacity | 2 litres |
Seat Height | 825 mm |
Max Power | 9.3 bhp |
Bajaj Freedom Price
- बजाज की तरफ से आने वाली इस गाड़ी की कीमत की बात की जाए तो यह अपनी इंडियन मार्केट मैं 3 वेरिएंट मैं देखने को मिलती है, जो की ₹95 हजार से ₹1.10 लाख तक जाती है।
Bajaj Freedom Power And Performance
- पॉवर एंड परफॉर्मेंस की बात की जाए तो इस गाड़ी मैं आपको 125सीसी की इंजन देखने को मिलती है, जो की 9.3bhp की मैक्स पावर और 9.7 एनएम की मैक्स टॉर्क जेनरेट करती है, इस गाड़ी मैं आपको 5 मैनुअल गेयर बॉक्स देखने को मिल जाती है, 1st गेयर डाउन लगती ही और बाकी 4 गियर उपर इसमें आपको 93Kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है।
Bajaj Freedom Features
- फीचर्स की बात की जाए तो बजाज द्वारा इसमें आपको कमाल के फीचर्स दिए गए है इसमें आपको आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल फ्यूल गेज दी गई है, साथ ही गियर इंडिकेटर, लो फ्यूल इंडिकेटर, क्लॉक हेलोजन बल्ब, ब्रेक लाइट, टर्न सिग्नल बल्ब, पास लाइट, सीबीएस, फ्रंट ब्रेक, रियर ब्रेक और भी बहुत सारे फीचर्स।
Bajaj Freedom mileage
- माइलेज और फ्यूल कैपेसिटी की बात की जाए तो इसमें आपको 2 Kg की CNG Tank देखने को मिलती है और 2 लीटर की पेट्रोल टैंक। बात की जाए माइलेज की तो इसमें आपको 2Kg की CNG 213Km की माइलेज देती है, और 117Km पेट्रोल देगी टोटल की बात की जाए तो इसमें आपको 330km प्रोवाइड करती है।
- CNG – 102Km/Kg
- Petrol – 64km/ liter
Read More: Click Here