Bajaj CT 125X Bike: अगर आप एक कम कीमत मैं बाईक लेने की सोच रहे हो जिसमे आपको जबरजस्त फीचर्स देखने को मिले तो आज के इस आर्टिकल मैं हम आपके लिए Bajaj की तरफ़ से आने वाली Commuter bike जो की Bajaj CT 125X के नाम से मार्केट मैं प्रसिद्ध है, आज के इस आर्टिकल मैं हम आपको इससे जुड़ी हुए सारी जानकारी देंगे क्या रहेगी कीमत क्या है परफॉर्मेंस और भी जानकारी तो जाने के लिए बने रहिए आर्टिकल के अंत तक।
Bajaj CT 125X Bike
क्या हैं क़ीमत
कीमत की बात की जाए तो बजाज की तरफ से आने वाली इस गाड़ी की कीमत आपको इंडियन मार्केट मैं ₹73,611 से ₹ 76816 तक देखने को मिल जाती है।
जबरजस्त परफॉर्मेंस
परफॉर्मेंस की बात की जाए तो इसमें आपको जबरदस्त परफॉर्मेंस देखने को मिलती है, जिससे आपको 124 सीसी की इंजन देखने को मिलती है, जो की Max Power 10.7 bhp और मैक्स टार्क 11NM जनरेट करती है। इसमें आपको 5 मैनुअल gear speed देखने को मिल जाती है, इसकी टॉप स्पीड की बात की जाए tho इसमें आपको 100kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है।
माइलेज
माइलेज की बात की जाए तो इसमें आपको 60kmpl की माइलेज देखने को मिल जाती है, इसकी फ्यूल कैपेसिटी की बात की जाए तो इसमें आपको 11 लीटर की फ्यूल कैपेसिटी देखने को मिल जाती है। इसकी टोटल रेंज की बात की जाए तो 660km प्रोवाइड करती है।
जबरजस्त फीचर्स
फीचर्स की बात की जाए तो इसमें आपको एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एनालॉग ऑडोमीटर, एनालॉग स्पीडोमीटर, एनालॉग टेकोमीटर, एनालॉग Tripmeter, लो फ्यूल इंडिकेटर, हेलोजन Headlight, Halogen tail light, हेलोजन पास लाइट, CBS Break system, Drum break और भी बहुत सारे फीचर्स।
Read More: https://khabardhekho.com/