Ampere Nexus Electric Scooter Price In India: जैसे-जैसे भारत में टेक्नोलॉजी भारती जा रही है वैसे वैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड बढ़ती जा रही है, ऐसे मैं बड़े से बड़े कंपनी अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में लॉन्च करते ही जा रहे हैं इसी को देखते हुए Apmere की तरफ से आने वाली Nexus जो की आपको जबरजस्त टेकोनॉली के साथ देखने को मिलती है, जिसमे आपको जबरजस्त परफॉर्मेस और रेंज देखने को मिलती है, आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की सारी जानकारी देंगे जाने के लिए बने रहिए आर्टिकल के अंत तक।
Ampere Nexus Electric Scooter Price In India
कीमत की बात की जाए तो Apmere की तरफ से आने वाली इस जबरजस्त Performance वाली स्कूटर की कीमत आपको ₹1,17,596 रुपिया On Road Price देखने को मिल जाती है।
पावर एंड परफार्मेंस
इसमें परफॉर्मेंस की बात की जाए तो इसमें आपको 4000W मैक्स पावर देखने को मिल जाती है जिसकी रेटेड पार्ट 3300W है, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में टोटल आपको तीन रीडिंग मोड देखने को मिल जाती है ( Eco, City, Power) , उसे गाड़ी की टॉप स्पीड के बाद की जाए तो इसमें आपको टॉप स्पीड 95 मी बार-बार की देखने को मिल जाती है।
बैटरी एंड रेंज
बैटरी की बात की जाए तो इसमें आपको 3 किलो वाट की लिथियम आयन बैटरी देखने को मिल जाती है जो कि आपको 136-140km की रेंज प्रोवाइड करती है, बात करें इस बैटरी को फुल चार्ज होने में कितना समय लगता है तो इस बैटरी को फुल चार्ज होने में 3.2 hr का समय लगता है।
फीचर्स
टीचर्स की बात की जाती इसमें आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल डिजिटल स्पीडोमीटर डिजिटल ऑडोमीटर डिजिटल ट्रिप मीटर, हजार्द वार्निंग इंडिएक्ट, कॉल एंड SMs alerts, Stand Alarm, Low Battery indicator, Clock, DRLs , Mobile App Connectivity, LED headlight, LED Break Lights, LED turn Signal, Riding Mode,Front Disc, Rear Drum।
Read More:
- मात्र ₹1,427 की सस्ती EMI मैं अपना बनाये Hero की तरफ से आने वाली Hero HF Deluxe
- Hero की तरफ से आने वाली 199.6cc की पॉवर फूल इंजन के साथ 51.59kmpl की माइलेज, जाने कीमत
- Honda की तरफ से आने वाली 123.94cc की बाइक मिलेगी 60kmpl की माइलेज, जाने सम्पूर्ण जानकारी
- Honda की नई मॉडल Honda Activa 7G स्कूटर बहुत जल्द होंगी लॉन्च, जाने पूरी जानकरी
- 215Km की जबरजस्त रेंज के साथ मिलेगी 105kmph की टॉप स्पीड, simple की तरफ से आने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर