120Km की रेंज के साथ मार्केट मैं लॉन्च हुई Motovolt की तरफ से Motovolt Urbn e-bike 2024

Motovolt Urbn e-bike 2024: इंडियन मार्केट में इलेक्ट्रिक व्हीकल के साथ बड़ी-बड़ी कंपनी अपनी E-Bike लॉन्च करती ही जा रही है। जो की काफी सस्ते में आपको दी जा रही है, ऐसे ही हम एक Motovolt की आने वाले Motovolt Urbn e-bike 2024 लॉन्च की गई है, खास बात यह है कि इस की बाइक की कीमत एक स्मार्टफोन की जितनी है। बाइक को फुल चार्ज करने पर है 120 किलोमीटर की रेंज देती है , आर्टिकल की मदद से हम आपको इसकी बाइक की सारी जानकारी देंगे तो बनी रहेगी आर्टिकल के अंत तक।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Motovolt Urbn e-bike 2024
https://www.motovolt.co/

120Km की रेंज के साथ मार्केट मैं लॉन्च हुई Motovolt की तरफ से Motovolt Urbn e-bike 2024

Motovolt Urbn e-bike 2024 Price:

इसकी कीमत की बात करें तो कंपनी ने इस बाइक की प्राइस एक स्मार्टफोन के बराबर रखी है जिसकी प्राइस है ₹49,999 है.

Motovolt Urbn e-bike 2024 EMI:

Motovolt के द्वार इस बाइक मैं आपको EMI भी ऑप्शन देखने को मिल जाती है। इसमें सिर्फ ₹5000 की डाउन पेमेंट करके आप इसे अपने घर ले जा सकते हैं, और बाकी पैसे Monthly EMI में चुका सकते हैं, जिसकी मंथली EMI ₹5000/Month पड़ेगी। जो की 36 महीने टाइम पीरियड के लिए होगी।

Motovolt Urbn e-bike 2024 Performance:

हमसे बात करें तो इसमें आपको बहुत ही दमदार परफॉर्मेंस देखने जाती है इसमें आपको BLDC की हब मोटर देखने को मिल जाती है, जोकि आपको 25Km/Hr टॉप स्पीड देती हैं।

इसकी बैटरी की बात करें तो इसमें आपको 0.72kwh की बैटरी Capacity मिलती है, जो कंपनी दावा करती है कि 120 किलोमीटर की रेंज देती है। जो की 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है।

Battery Capacity20 Ah
Battery Life2000
Battery Voltage36 V
Battery TypeLithium-ion (Li-ion)

Motovolt Urbn e-bike 2024 Features:

फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको मारवाड़ के पीछे दिया गया है इसमें आपको Start Push Botton देखने को मिल जाती है, पैडल भी देखने को मिल जाती है, इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी दी गई है आप इसकी बाइक को अपने मोबाइल के sim के साथ कनेक्ट कर सकते है , इसमें आपको फ्रेंड की तरफ डिस्क ब्रेक देखने को मिल जाती है इसकी टायर टाइप ट्यूब है इसमें आपको स्पोक व्हील देखने को मिल जाती है।

Motovolt Urbn e-bike 2024 Variant:

ModelsPrice
Motovolt Urbn e-Bike STD₹43,649
Motovolt Urbn e-Bike Smart Plus₹53,999

Read More: https://khabardhekho.com/

Leave a Comment