Honda Hness CB350 Bike Price: Honda company मार्केट मैं एक से बड़ कर एक बाइक लॉन्च करती रहती है, लेकिन आज के आर्टिकल मैं जिस गाड़ी की बात करने जा रहे है वह होंडा की तरफ से आने वाली Honda Hness CB350 Bike है, ऐसे मैं ये थोड़ी महंगी बाइक है लेकिन लेकिन इसके फीचर्स और पावर परफॉर्मेंस प्रीमियम बाइक की तरह दी गई है, आज के इस गाड़ी की आपको सारी जानकारी देंगे जानने के लिए बने रहिए आर्टिकल के अंत तक।
- नोट – यदि आप लोग इसी तरह के जॉब्स या बाइक या कार के नए-नए आर्टिकल पढ़ना पसंद करते हैं तो नीचे दिए गए व्हाट्सएप और टेलीग्राम ग्रुप से अवश्य जुड़े l जॉब्स और बाइक से संबंधित सभी जानकारी अपने मोबाइल पर प्राप्त कर सकते हैं |
Honda Hness CB350 Bike Price
- होंडा की तरफ से आने वाली इस गाड़ी की कीमत की बात की जाए तो इस गाड़ी मैं आपको जबरजस्त फीचर्स के साथ मिलने वाली गाड़ी आपको थोड़ी सी महंगी देखने को मिलती है। इस गाड़ी की कीमत आपको इंडियन मार्केट मैं ₹2.40 लाख से लेकर ₹2.47लाख तक देखने को मिल जाती है।
Variant | Price |
---|---|
Hness CB350 DLX | ₹ 2,40,401On-Road |
Hness CB350 DLX Pro | ₹ 2,43,699On-Road |
Hness CB350 DLX Pro Chrome | ₹ 2,45,898On-Road |
Hness CB350 Legacy Edition | ₹ 2,47,548On-Road |
Honda Hness CB350 Power And Performance
- पॉवर और परफॉर्मेंस की बात की जाए तो इस गाड़ी मैं आपको 348.36सीसी की BS6 इंजन देखने को मिल जाती है।जो की मैक्स पावर 20.78 बीएचपी जनरेट करती है और 30Nm टॉर्क जेनरेट करती है। इसकी टॉप स्पीड की बात की जाए तो इसमें आपको 125km की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है।
Honda Hness CB350 Design
- डिजाइन की बात की जाए तो Half Duplex Cradle डिस्प्ले देखने को मितली है, जिसकी व्हील बेस 1441 mm है, ओवरऑल विथ 789 mm kerb weight 181kg। इसमें आपको ट्यूबलेस टायर, एलॉय व्हील, रियर ब्रेक डिस्क।
Honda Hness CB350 Features
- फीचर्स की बात की जाए तो इस गाड़ी मैं आपको सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल ऑडोमीटर, एनालॉग स्पीडोमीटर, फ्यूल गेज, डिजिटल फ्यूल गेज, हजार्ड वार्निंग इंडिकेटर, स्टैंड अलार्म, गियर इंडिकेटर, लो ऑयल इंडिकेटर, लो बैटरी इंडिकेटर और भी बहुत सारे फीचर्स।
Honda Hness CB350 Mileage
- माइलेज की बात की जाए तो इस गाड़ी मैं आपको 35kmpl की माइलेज देखने को मिलती है। इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी की बात की जाए तो इस गाड़ी मैं आपको 15 लीटर की फ्यूल कैपेसिटी देखने को मिल जाती है।