IOCL Apprentice Recruitment: 467 पदों पर भर्ती की नोटिफिकेशन जारी,21 अगस्त 2024 से पहले आवेदन करे

IOCL Apprentice Recruitment: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने विभिन्न स्थानों पर स्थित रिफाइनरीज और पाइपलाइंस डिवीजनों में 467 नॉन-एक्जीक्यूटिव पर्सनल पदों के लिए आवेदन की नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है। इस भर्ती के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://iocl.com/ पर जाके 21 अगस्त 2024 से पहले आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के बारे मै अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक पढ़े।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नोट – यदि आप लोग इसी तरह के जॉब्स या बाइक या कार के नए-नए आर्टिकल पढ़ना पसंद करते हैं तो नीचे दिए गए व्हाट्सएप और टेलीग्राम ग्रुप से अवश्य जुड़े l जॉब्स और बाइक से संबंधित सभी जानकारी अपने मोबाइल पर प्राप्त कर सकते हैं |

View Post

IOCL Apprentice Recruitment

Post DetailsIOCL Apprentice Recruitment
No. Of Post467
Last Date21 August 2024
NotificationClick Here
Apply LinkClick Here
ज्यादा जानकारी के लिएClick Here
Home PageClick Here

IOCL Apprentice Recruitment Important Dates

Form Start22 July 2024
Last date21 August 2024

IOCL Apprentice Recruitment Post Details

DivisionPositionNumber of Vacancies
Pipeline DivisionsTechnical Attendant-I29
Engineering Assistant (Electrical)15
Engineering Assistant (T&I)15
Engineering Assistant (Mechanical)8
RefineriesJunior Engineer Assistant-IV (Production)198
Junior Engineer Assistant-IV (P & U)33
Junior Engineer Assistant-IV (P&U-O&M)22
Junior Engineer Assistant-IV (Instrumentation)25
Junior Engineer Assistant-IV (Electrical)25
Junior Engineer Assistant-IV (Mechanical)50
Junior Engineer Assistant-I (Fire & Safety)27
Junior Quality Control Analyst-IV21

IOCL Apprentice Recruitment Application fee

  • ICOL Apprentice भर्ती के लिए जनरल/ओबीसी वर्गों को ₹300/- रुपिया आवेदन शुल्क देनी होगी और एससी/एसटी वालो के लिए आवेदन निशुल्क रखा गया है।

IOCL Apprentice Recruitment Age limits

  • आयु सीमा की बात की जाए तो इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाइए और अधिकतम आयु 26 वर्ष, इस आयु सीमा के भीतर वाले व्यक्ति आवेदन कर सकते है।
CriteriaAge
Minimum Age18 Years
Maximum Age26 Years

IOCL Apprentice Recruitment Selection Process

  • ICOL भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया की बात की जाए तो यह 2 चरणों के अधार पर चयन की जाएगी।
    • CBT:
      • Subject Knowledge – 75 Marks
      • Numerical Ability – 15 Marks
      • General Awareness – 10 Marks
      • Total Questions – 100
      • Total Marks – 100
      • Duration – 120 minutes
    • Skill Proficiency & Physical Test (SSPT)

IOCL Apprentice Recruitment Educational Qualification

  • इस भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वी पास की सर्टिफिकेट होनी चाइए साथ ही इंजिनियरिंग डिप्लोमा या ITI सर्टिफिकेट।

IOCL Non-Executive Recruitment 2024: पद और योग्यता

डिवीजनपदशैक्षणिक योग्यता
रिफाइनरीज डिवीजनजूनियर इंजीनियर असिस्टेंट-IV (प्रोडक्शन)केमिकल/रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या बी.एससी.
जूनियर इंजीनियर असिस्टेंट-IV (P&U)मैकेनिकल या इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
जूनियर इंजीनियर असिस्टेंट-IV (P&U-O&M)इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
जूनियर इंजीनियर असिस्टेंट-IV (इलेक्ट्रिकल)इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
जूनियर इंजीनियर असिस्टेंट-IV (मैकेनिकल)मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
जूनियर इंजीनियर असिस्टेंट-IV (इंस्ट्रूमेंटेशन)इंस्ट्रूमेंटेशन/इलेक्ट्रॉनिक्स/कंट्रोल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
जूनियर क्वालिटी कंट्रोल एनालिस्ट-IVबी.एससी. (फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ)
जूनियर इंजीनियर असिस्टेंट-IV (फायर & सेफ्टी)मैट्रिक + NFSC-नागपुर से सब-ऑफिसर्स कोर्स
पाइपलाइंस डिवीजनइंजीनियर असिस्टेंट (इलेक्ट्रिकल)इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
इंजीनियर असिस्टेंट (मैकेनिकल)मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
इंजीनियर असिस्टेंट (T&I)इलेक्ट्रॉनिक्स/टेलीकम्युनिकेशन/रेडियो/कंट्रोल/प्रोसेस कंट्रोल/ऑटोमेशन/मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
तकनीकी अटेंडेंट-Iमैट्रिक / 10वीं पास + संबंधित ट्रेडों में आईटीआई

How to Apply For IOCL Apprentice Recruitment

  • IOCL Non-Executive Recruitment 2024 के लिए आवेदन कैसे करें:
    • IOCL की वेबसाइट https://iocl.com/ पर जाएं।
    • “What’s New” सेक्शन में “Requirement of Non-Executive Personnel – 2024” पर क्लिक करें।
    • “Click Here to Apply Online” पर क्लिक करें।
    • “Register here” में नाम, फोन नंबर, ईमेल आदि भरें।
    • नियम और शर्तें पढ़ें और “I Agree” पर क्लिक करें।
    • Application Number/User ID और Password प्राप्त करें।
    • लॉग इन करें और आवेदन फॉर्म भरें।
    • आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें।
    • फॉर्म की समीक्षा करें और सबमिट करें।

Leave a Comment