Honda Shine Finance Plan: होंडा की तरफ से आने वाली ये बाइक मात्र ₹1,510 की सकती EMI पर घर ले जाए
अगर आपके पास पैसे की कमी है और आपको बाइक की जरूरत है, तो ऐसे मैं आज के इस आर्टिकल मैं हम होंडा की तरफ से आने वाली Honda Shine के बारे में आपको बताएंगे, जिसे आप मात्र ₹1,510 की सस्ती डाउनपेमेंट पर घर ला सकते है, साथ ही इसके परफॉर्मेंस और माइलेज के बारे में भी बात करेंगे ज्यादा जानकारी के लिए आर्टिकल के अंत तक बने रहिए।
Honda Shine Price
- Honda की तरफ से आने वाली इस गाडी की कीमत की बात की जाए तो यह दो वेरिएंट मैं देखने को मिलती है ड्रम और डिस्क
- ड्रम वाली की ऑन रोड कीमत ₹94,114 हजार है और डिस्क वाली की ₹98,509 कीमत है।
Honda Shine Power And Performance
- इस गाड़ी की पॉवर एंड परफॉर्मेंस की बात की जाए तो इस गाडी मैं आपको 123.94 सीसी की engine देखने को मिलती है, जो की मैक्स पॉवर 10.59 bhp और मैक्स टॉर्क 11Nm जेनरेट करती हैं। इस में आपको 5 स्पीड मैनुअल गेयर देखने को मिलती है, इस गाड़ी की टॉप स्पीड की बात की जाए तो इस गाडी मैं आपको 102kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है।
Honda Shine Mileage
- इस गाडी की माइलेज की बात की जाए तो इस गाडी मैं आपको अच्छी परफॉर्मेंस के साथ अच्छी माइलेज भी देखने को मिल जाती है इस गाडी मैं आपको 55-60kmpl की माइलेज देखने को मिलती है , बात करे इस गाड़ी की फ्यूल कैपेसिटी की तो इस गाडी मैं आपको 10.5 लीटर की Fuel capacity देखने को मिल जाती है।
Honda Shine Finance Plan
- बात की अब Honda Shine Finance Plan की तो आप इस गाडी को मात्र ₹29,400 की डाउनपेमेंट देकर अपना बना सकते है और बाकी की राशि आपको लोन के तौर पर दी जाएगी जिसे आपको मंथली बेसिस पे 5 सालो के अंदर छूटनी होगी जो की आपकी मंथली ₹1,510 रूपये आएगी।
Read More: Click Here
नोट – यदि आप लोग इसी तरह के जॉब्स या बाइक या कार के नए-नए आर्टिकल पढ़ना पसंद करते हैं तो नीचे दिए गए व्हाट्सएप और टेलीग्राम ग्रुप से अवश्य जुड़े l जॉब्स और बाइक से संबंधित सभी जानकारी अपने मोबाइल पर प्राप्त कर सकते हैं |