Ather Rizta Electric Scooter On Road Price: भारतीय लोगो की रुचि इलेक्ट्रिक स्कूटर मैं काफी तेजी से बढ़ रही है, ऐसे मैं हर कोई एक एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लेना चाहता है, अगर आपको भी फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने की चाह हो रही है तो Ather की तरफ से आने वाली Ather Rizta Electric scooter जिसमें आपको कमाल की परफॉर्मेंस के साथ जबरजस्त माइलेज देखने को मिलती है,आज के इस आर्टिकल मैं हम आपको इससे जुड़ी हुई सारी जानकारी दंगे ज्यादा जानकारी के लिए आर्टिकल अंत तक बने रहिए।
Ather Rizta Electric Scooter On Road Price
- इसकी कीमत की बात की जाए तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत की बात की जाए तो यह आपको ₹1.19 लाख से लेकर ₹1.55 लाख तक देखने को मिलती है।
Variant | On-Road Price | Specifications |
---|---|---|
Rizta S – 2.9 kwh | ₹ 1,19,584 | 123 km, 80 kmph |
Rizta Z – 2.9 kwh | ₹ 1,34,828 | 123 km, 80 kmph |
Rizta Z – 3.7 kwh | ₹ 1,55,100 | 160 km, 80 kmph |
Ather Rizta Electric Scooter Power And Performance
- पॉवर एंड परफार्मेंस की बात की जाए तो इसमें आपको 4.3kwh की PMSM मोटर टाइप देखने को मिलती है, इसकी मैक्स टॉर्क 22 NM जेनरेट करती है, इसमें आपको 2 स्पीड मोड देखने को मिलती है, Zip and Smart ECo इसकी टॉप स्पीड की बात की जाए तो इसमें आपको 80kmph की टॉप स्पीड देखने को मिलती है।
Ather Rizta Electric Scooter Features
- फीचर्स की बात की जाए तो इसमें आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल ऑडोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, एवरेज स्पीड इंडिकेटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, क्लॉक, हिल असिस्टेंट, रिजनरेटिव ब्रेकिंग, एंटी थेफ्ट सिस्टम, हजर्द वेरिंग इंडिकेटर, स्टैंड अलार्म और भी बहुत सारे फीचर्स।
- ज्यादा जानकारी के लिए यह क्लिक करे
Ather Rizta Electric Scooter Battery and Range
- बैटरी की बात की जाए तो इसमें आपको 3.7Kwh की बैटरी कपैसिटी देखने को मिलती है, जो की आपको 160km की रेंज प्रोवाइड करती है।
- इस बैटरी की चार्जिंग टाइम की बात की जाए तो इस बैटरी को फुल चार्ज होने मैं 4.30Hr का समय लगता है।
Read More: Click Here