Emi plan For Ampere Nexus EX Electric Scooter: Ampere की तरफ़ से आने वाली स्कूटर जो की Apmere Nexus EX Electric Scooter जो की आपको मात्र ₹2,578 की सस्ती EMI पर मिल रही है।
अगर आप एक इलेक्टिक स्कूटर लेने की सोच रहे हो जिसमे आपको जबरजस्त फीचर्स के साथ कमाल की परफॉर्मेंस और रेंज देखने को मिले, लेकिन इन इलेक्टिक स्कूटर की कीमत काफी महंगी होती है, इसलिए आज इस आर्टिकल मैं हम आपके लिए Ampere की तरफ से आने वाली स्कूटर को की आपको मात्र ₹2,578 की सस्ती EMI पर ला सकते है, जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक बने रहिए।
Emi plan For Ampere Nexus EX Electric Scooter
- बात करे इस electic स्कूटर की कीमत की तो यह आपको ₹1.17 लाख की ऑन रोड कीमत की देखने को मिल जाती है, लेकिन आप इससे मात्र ₹7,100 की डाउनपेमेंट पर घर ला सकते है और बाकी की राशि लोन के स्वरूप दी जाएगी जिसे आपको मंथली बेसिस पे चुकानी होगी, जो की ₹2,578 रूपये प्रति माह आएगी।
Ampere Nexus EX Power And Performance
- बात करे इसकी परफॉर्मेंस की तो इसमें आपको 4000W की मैक्स पावर देखने को मिल जाती है, जिसकी रेटेड पॉवर 3300W है, इसमें आपको 3 राइडिंग मोड देखने को मिल जाती है, ECO, City, Power इसकी top speed की बात की जाए तो इसमें आपको 95kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है।
Feature | Details |
---|---|
Fuel Type | Electric |
Max Power | 4000 W |
Rated Power | 3300 W |
Top Speed | 93 kmph |
Riding Modes | Eco, City, and Power |
Ampere Nexus EX Battery And Range
- इसकी बैटरी कैपेसिटी की बात की जाए तो इसमें आपको 3 Kwh की बैटरी कैपेसिटी देखने को मिल जाती है, इसकी रेंज की बात की जाए तो इसमें आपको 136km की रेंज देखने को मिलती है।
- इसकी चार्जिंग टाइम की बात की जाए तो इस बैटरी को फुल चार्ज होने मैं 3.2Hr का समय लगता है।
नोट: यदि आप लोग इसी तरह के जॉब्स या बाइक या कार के नए-नए आर्टिकल पढ़ना पसंद करते हैं तो नीचे दिए गए व्हाट्सएप और टेलीग्राम ग्रुप से अवश्य जुड़े l जॉब्स और बाइक से संबंधित सभी जानकारी अपने मोबाइल पर प्राप्त कर सकते हैं |
Read More: Click Here
https://khabardhekho.com/ola-s1-air-3kwh-electric-scooter-price/