TVs iQube Electric ST Scooter
TVs iQube Electric ST Scooter: Electric Scooter की डिमांड इतनी तेजी से बड़ रही है की आए दिन एक से बड़ कर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च हो रही है, ऐसे एक इंडिया की 3rd लार्जेस्ट 2 व्हीलर कंपनी जो की TVS है इसके द्वारा इंडियन मार्केट मैं एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च की जाने वाली है जो की TVs iQube Electric ST Scooter के नाम से जानी जाएगी,आज के इस आर्टिकल मैं हम आपके लिए इसी इलेक्ट्रिक से जुड़ी हुई सारी जानकारी ले है जानने के लिए बने रहिए आर्टिकल के अंत तक।
क़ीमत क्या रहेगी
TVs की तरफ इस जनरजस्त परफार्मेंस वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर जो की TVs iQube Electric के नाम से जानी जाती है इसकी सुरवाती कीमत आपको ₹1.25 लाख देखने को मिलती है।
Models | Expected Price |
ST | ₹1.25 Lakh |
STD | ₹1.37 Lakh |
S | ₹1.47 Lakh |
कब होगी लॉन्च
TVs की तरफ से आने वाली इस electric scooter की लॉन्च डेट की बात की जाए तो यह आपको जून 2024 मैं देखने को मिल सकती है।
85Kmph की टॉप स्पीड के साथ
परफॉर्मेंस की बात की जाए तो इसमें आपको जबरजस्त परफॉर्मेंस देखने को मिल जाती है, इसमें आपको BLDC की हब मोटर देखने को मिल जाती है,इसमें आपको 4.4 Kwh की मोटर पावर देखने को मिलती है जो की 3.3 किलोवाट की कंटीन्यूअस पावर जेनरेट करती है। इस मोटर की टोर्च की बात की जाए तो इसमें आपको 33 एमएम की टॉक देखने को मिलती है। इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड के बाद की जाती है इसमें आपको 85 किलोमीटर की टॉप स्पीड देखने को मिलती है।
इसकी बैटरी की बात की जाए तो इसमें आपको 5.1 किलोवाट की बैटरी देखने को मिल जाती है जो की एक लिथियम आयन बैटरी है यह आपको 145km की रेंज प्रोवाइड करती है। इसकी चार्जिंग टाइम की बात करें तो यहां बैटरी 4 Hours 6 min का समय लगता है।
(Eco Mode)145 km/charge
(Sport Mode)110 km/charge
जबरजस्त फीचर्स
इसमें आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेविगेशन, Geo-Fencing, एंटी थीफ अलार्म,यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, Music Control, OTA, External Speaker, Digital Speedometer, Digital Tripmeter, Number Plate Lamp, Parking Assist, Live Location Status, Crash & Fall Alert, GSM Connectivity, Parking Brake Lever, BMS-Controlled Protection System, Spike Protection, Resolution – 800 X 480 PPI, Brightness – 1000 LUX Dark Mode | Incognito Mode, Flip Key with LED Light, Riding Modes – Eco | Power, Hazard Lamp, Cluster Themes, HMI, Document Storage
Read More: