EMI Plans For Bajaj Pulsar RS 200 BS6: अगर आप बजाज की तरफ से आने वाली बजाज पल्सर आरएस 200 लेने की सोच रहे हैं तो आपको पता नहीं कि यहां गाड़ी आपको मात्र ₹60,000 में मिल सकती है, आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप किस गाड़ी को कैसे ₹60,000 मैं ले जा सकते है, इसके लिए बने रहिए आर्टिकल के अंत तक।
Bajaj Pulsar RS 200 BS6 Price:
बजाज की तरफ से आने वाली इस बजाज पल्सर आरएस 200 की कीमत की बात करें तो यह आपको मार्केट में 2 लाख की कीमत में देखने को मिल जाती है।
Variant | Price | Specifications |
---|---|---|
Pulsar RS 200 Standard | ₹ 2,00,429 | Disc Brakes |
Bajaj Pulsar RS 200 BS6 EMI Plans:
आप इस गाड़ी को मात्र ₹60000 देकर ले जा सकते हैं, अगर आपके पास 2 लाख देने के लिए अभी पैसे नहीं है और आप इस गाड़ी को लेना चाहते हैं तो आप मैच 60000 डाउन पेमेंट करके आप इसे अपने घर ले जा सकते हैं, हर बची हुई राशि आपको लोन के रूप में प्राप्त होगी जिसे आप मंथली बेसिस पर जमा करेंगे जो कि आपको ₹3000 प्रति माह पड़ेगी।
Bajaj Pulsar RS 200 BS6 Features:
फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको बहुत सारे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं इसमें आपको सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल डिजिटल ऑडोमीटर डिजिटल स्पीडोमीटर फ्यूल गैस डिजिटल फ्यूल गैस हजार्ड वार्निंग इंडिकेटर डिस्टेंस टू एम्टी इंडिकेटर स्टैंड अलार्म इंडिकेटर गैर इंडिकेटर लो फ्यूल इंडिकेटर लो ऑइल इंडिकेटर क्लॉक सर्विस रिमाइंडर इंडिकेटर DRLS लाइट्स।
Bajaj Pulsar RS 200 BS6 Performance:
परफॉर्मेंस से बात करें तो इसमें आपको 199.5 सीसी की इंजन देखने को मिल जाती है जिसकी मैक्स पावर आपको 24.1 bhp और मैक्स टॉर्क 18.7 Nm की देखने को मिलती है इसमें आपको टॉप स्पीड 140 किलोमीटर की देखने को मिलती है जो की 6 स्पीड मैन्युअल गियर के साथ आती है।
Emission Standard | BS6 Phase 2 |
---|---|
Fuel Delivery System | Fuel Injection |
Transmission | 6 Speed Manual |
Displacement | 199.5 cc |
Max Power | 24.1 bhp @ 9750 rpm |
Max Torque | 18.7 Nm @ 8000 rpm |
Top Speed | 140.8 Kmph |
Bajaj Pulsar RS 200 BS6 Mileage:
इसकी माइलेज की बात की जाए तो इस गाड़ी में आपको 35 किलोमीटर की माइलेज देखने को मिलती है इसकी फ्यूल टैंक की बात की जाए तो उसमें 13 लीटर की फ्यूल टैंक देखने को मिलती है और रिजर्व फ्यूल टैंक 2.6 लीटर।
Fuel Type | Petrol |
---|---|
Fuel Tank Capacity | 13 litres |
Reserve Fuel Capacity | 2.6 litres |
Mileage (Owner Reported) | 35 kmpl |
Riding Range | 455 km |